मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट एवं शिवशक्ति मंडल के संयुक्त नेतृत्व मे अन्नपूर्णा घाट मंदिर से मेहरपुर राणी सती मंदिर मे 120 कांवड़ियों ने बोल बम के जयघोष के साथ इतनी लंबी दूरी तय की। मौसम उपयुक्त होने के कारण बिना कष्ट महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं ने उत्साह के साथ कावङ यात्रा संपन्न की। पूजारी पत्रकार जवाहर लाल पांडेय ने बताया कि दोनों संस्थानों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कठिन परिश्रम से मेहरपुर स्थित शिव मंदिर मे पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया। आरती के बाद प्रसाद एवं अल्पाहार वितरित किया गया।
श्री नारायणी शक्ति धाम एवं शिवशक्ति मंडल की कांवड़ यात्रा मे 120 कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
byHavlesh Kumar Patel
-
0