शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में द्वितीय वर्ष की छात्रा छवि 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, 81.06 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शिवांसी गर्ग द्वितीय तथा हूरा फातिमा 78.93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रही। टाॅपर्स छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई देते हुए कहा कि यह परी़क्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की एवं शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डाॅ0 वैशाली, डाॅ0 भुवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 पोपिन कुमार, डाॅ0 निशा सिंह, हरेन्द्र सिंह, ईशान अग्रवाल, मीनू देवी, रितू कौशिक, राबिया प्रवीन, मिनाता, आसिफ खान, दीपिका, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, प्रभा, मुबास्सिर, नसीम, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल, अक्षय, एलिश, स्मृति माथूर, आस्था, अश्वनी पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।