आसी यूसुफपुरी और बादशाह राही हसरत मोहानी अवार्ड से सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, अलीगढ़। गरीब शक्ति समिति और  फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के तत्वावधान में मुशायरा बयादे  हसरत मोहानी का आयोजन मारुफ शायर खालिद गाजीपुरी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद नगर पालिका के चेयरमैन रईस अन्सारी, विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक मिर्जा माजिद बेग थे। इस अवसर पर आसी यूसुफपुरी और बादशाह राही को डॉ मन्सूर हसन खां के हाथों हसरत मोहानी अवार्ड से सम्मानित किया गया। संचालन इरशाद जनाब खलीली ने किया।

मुशायरे में खालिद गाजीपुरी, बादशाह राही, आसी गाजीपुरी, डॉ. मन्सूर हसन खां, डॉ. सैयद जफर असलम, इरशाद जनाब खघ्लीली, आरिफ चुटकी, सुमन यूसुफ पुरी, अहकम गाजीपुरी, आकिब सलीमपुरी, वकील अरहम, चंचल यूसुफपुरी और कलीम यूसुफ पुरी ने अपना कलाम पेश किया।

डॉ. मन्सूर हसन खां ने अपने खघ्तिाब में कहा कि मोहम्मदाब और कघ्ुर्बोज्वार में उर्दू अखघ्बारात का ना आना फिक्र की बात है। उन्होंने शायरों और सामेईन से उर्दू का अखबार खरीदने की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को उर्दू जरूर पढ़ाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post