शि.वा.ब्यूरो, खतौली। बीती देर शाम भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश सचिव राधे प्रणामी, आईटी सेल के जिला प्रभारी डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी सचिन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व पत्रकार आपसी चर्चा में लिप्त थे, कि अचानक डाकघर की छत से कांच की बोतल फेंकी गई और विरोध करने पर दो अज्ञात युवकों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। स्थिति गंभीर होती देख सभी ने डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता के पास स्थित कार्यालय में भागकर जान बचाई।
हमलावर गंदी-गंदी गालियां देते हुए छत के रास्ते फरार हो गए। इस हमले से संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार आहत हैं और इसे एक पूर्व नियोजित साजिश के रूप में देख रहे है। संगठन ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने चेतावनी दी है कि यदि 15 मई तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरना आयोजित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।