विधायक चौ. कीरत सिंह ने आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया

गौरव सिंघल, नानौता। भाजपा विधायक चौधरी कीरत सिंह ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे स्थित श्री दिगंबर जैन गुरु तीर्थ निर्मलायतन के सामने विधायक निधि से बनी आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने जिन मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचकर आचार्य 108 श्री नयन सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक कीरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र गौतम, भाजपा नेता रोबिन जैन, संजयवीर राणा, सचिन, कुलदीप चेयरमैन कुंआखेडा, धीरज रोहिला, सचिन सिंघल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post