गौरव सिंघल, गागलहेडी। जनपद की कस्बा व थाना गागलहेड़ी पुलिस स्टंटबाज बाइक सवारों के खिलाफ सख्त हो गई है। पुलिस ने स्टंटबाज बाइकर्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए 18 हजार रुपए का चालान काट कर बाइक को सीज कर दिया है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक बाइक पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए युवक अरशद पुत्र जरीफ निवासी मक्काबास थाना गागलहेडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए 18 हजार रुपए का चालान कर दिया है। एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत बाइक को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी गतिविधियां न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।