स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने किया नव निर्मित कल्याण मंडप भवन का लोकापर्ण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत रूडकी रोड पर 3.58 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित कल्याण मंडप भवन का लोकार्पण आज प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार लोक कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शहर की रूडकी रोड पर बने इस भवन में गरीब, बेसहारा, निम्न आय वर्ग के लोग अपने बच्चों का विवाह आदि सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी सौगात है, इससे समाज के अति पिछड़े और गरीब लोगों को भारी सुविधा मिलेगी। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकसित भारत की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विरासत और हमारी सनातन संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर फोकस कर रही है और गरीब कल्याण को समर्पित है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद किशोर पाल, श्रीमोहन तायल, जिला मंत्री भाजपा सुनील दर्शन, संचालनकर्ता एवं जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, डॉ. देशबंधु तोमर, दिनेश पाल, कपिल त्यागी, जगदीश पांचाल, मनोज लेमन, नमिष चंदेल, अंजू शर्मा, सचिन प्रजापति, अरविन्द धनगर, अमन तोमर, प्रदीप बाल्मीकि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post