एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में एमसीए के छात्र-छात्राओं ने किया एक दिवसीय पर्यटन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज द्वारा एमसीए के छात्र-छात्राओं को देहरादून का एक दिवसीय ऐतिहासिक भ्रमण कराया गया। काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना करते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ यह भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राओं से छात्र-छात्राओं में प्रकृति से निकटता बढ़ती है।

यात्रा से वापिस लौटने पर टूर में  गये प्रवक्ता अंकुर अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में उन्होंने सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी, बुद्धा टैम्पल व अन्य कई पर्यटन स्थलों देखा। यात्रा के दौरान उन्होंने भवगान शिव के प्रसिद्व टपकेश्वर मंदिर के दर्शन किये। सभी ने पहाडों व ठण्डी हवाओं का भरपूर आनन्द लिया। उन्होंने इस यात्रा को यादगार यात्रा बताया।

प्रवक्ता आशीष कुमार ने बताया कि सहस्त्रधारा व गुच्चुपानी शानदार और मनमोहक जलप्रपात है, ये पर्यटको को पानी में खेलने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करतें है। प्रवक्ता अन्नु त्यागी ने बताया कि यह पिकनिक के लिए या हरियाली के बीच में कुछ घंटे बिताने के लिए एक अच्छी जगह है। उन्होंने बताया कि टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में स्थित शिवलिंग पर प्राकृतिक रूप  से एक चट्टान से पानी की बंूदे लगातार टपकती रहती हैं। उन्होंने बताया कि यह भोलेनाथ को समर्पित गुफा मंदिर है। उन्होंने बताया कि लोक मान्यता के अनुसार गुरू द्रोणाचार्य को भगवान शिव ने इसी जगह पर अस्त्र-शस्त्र और धर्नुविद्या का ज्ञान दिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post