गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी क्षेत्रों में सार्वजनिक चौराहों एवं बाजारों में अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग हटवाए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर सुरक्षा के लिए, अप्रिय घटनाओं से बचाव हेतु तथा परिवहन की सुगमता एवं अतिक्रमण मुक्त करने के दृष्टिगत जनपद में लगाये गये अवैध होर्डिंग तत्काल हटवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध होर्डिंग के विरुद्ध यह अभियान निरंतर चालू रहेगा।