ट्रेडिंग का झांसा देकर 30.70 लाख रुपए की ठगी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के कोतवाली मंडी क्षेत्र में माधो विहार निवासी तन्मय सचदेवा के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 30.70 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर में बताया कि ठगों ने उनके पिता संजीव सचदेवा के बैंक खाते से धनराशि निकालकर सात अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी है। खातों की जांच कराई गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने पुलिस से ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह भी बताया कि उन्होंने पहले भी इस फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।  साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों  को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post