विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवाओं को किताबों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां शाकंकुभरी विश्वविद्यालय की कुलपति वाय विमला के आदेश के अनुसार पढ़े महाविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय के तहत युवा पीढ़ी में किताबों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी पसंद की किताबों को महाविद्यालय परिसर में पढ़ा तथा शिक्षिकाओं ने भी किताबों का अध्ययन किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा  ने  किया। उन्होंने किताब से लगाव रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि नशा करने से पूरा परिवार खत्म हो सकता है इससे आने वाली पीढ़ी को भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्ति भारत बनाने के लिए भी जागरूक किया।  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने गोद लिए हुए गांव याहियापुर में जाकर वहां की ग्रामीण महिलाओं को  दहेज न लेने व ना देने के लिए शपथ दिलाई।

कॉमर्स डिपार्टमेंट की प्रवक्ता पारुल ने छात्राओं को बताया कि आजकल युवा पीढ़ी का ध्यान किताबों की अपेक्षा फोन में ज्यादा लग रहा है। उन्होंने कहा कि किताबों को पढ़ने से ही हमें पूर्ण ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि किताबों की पूर्ति कोई भी इंटरनेट नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि पढ़ने से व्यक्ति की बुद्धि का मानसिक स्तर बढ़ता है तथा व्यक्ति की पर्सनैलिटी भी डवलप होती है। यह कार्यक्रम आउटरीज सेल के सदस्य श्री कुंद कुंद पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. राजीव कौशिक व चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रोफेसर दिनेश कुमार चैधरी के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।  कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा, साधना सोम, रीना चैधरी, प्रियंका, अनीता सिंह, शिवानी उपाध्याय, पारुल तथा समस्त स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post