राधा परमार को श्रेष्ठ गुरुवर सम्मान

डाॅ.दशरथ मसानिया, मालवा। बडनगर विधायक जितेंद्र उदय सिंह पांडे तथा मित्र मंडल द्वारा हाई स्कूल अमला की माध्यमिक शिक्षक राधा परमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा हिंदी कविता लेखन में विशेष उपलब्धि के लिए श्रेष्ठ गुरुवर उपाधि से सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य गोपाल सोनकुसरे ने राधा परमार की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post