एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने किया गौ-आश्रय स्थलो का निरीक्षण, जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी के निर्देश पर बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर आज एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका स्थित गौशाला सहित तहसील के ग्राम तिगाई, गंगधाड़ी, समोली, कैलावड़ा, खांजापुर, नावला कोठी आदि स्थित गौशालाओ का मौका-मुआयना किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने गौशाला में वहां पर उपलब्ध चारा, भूसा, चोकर आदि सहित गौ-आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश को ठंड से बचाव के लिए समस्त गोवंश पर बोरा, कोट या कवर आदि पहनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शेड को चारो तरफ से अच्छी तरह बन्द करने के भी निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने केयरटेकर को सभी गोवंश को नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के निर्देश दिए। उन्होंने केयरटेकर को गो-आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए।एसडीएम ने उप पशु चिकित्सा अधिकारी को समय-समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि गौशालाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है और इसकी निरीक्षण रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेज दी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post