श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘रीसेन्ट ट्रैन्ड्स एण्ड इनोवेशन इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों और नवाचारों पर मंथन किया गया। इस सेमिनार के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने की। जबकि प्रो0 आर0एस0 मिश्रा, डी0टी0यू0 दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेमिनार में प्रोफेसर जे0पी0 केसरी, डी0टी0यू0, दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर ने मुख्य वक्ता के रूप में सोलर एनर्जी के नवाचार पर विचार रखे।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चल रहे नवीनतम रुझानों, उभरती तकनीकों और अनुसंधान कार्यों को साझा करना था। प्रो0 आशीव शाह जो टीफैक कोर, अजय कुमार गर्ग इंजी0 कॉलेज, गाजियाबाद के प्रमुख हैं, राष्ट्रीय सेमिनार के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने ड्रोन टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम व भारत सरकार की नीतियों पर चर्चा की एवं इण्डस्ट्री 5.0 पर अपने विचार साझा किये। प्रो0 डॉ0 एस0के0 शर्मा, पूर्व प्रो0 आईआईटी बीएचयू,वाराणसी ने एडवांसेस इन मैकेनिकल इंजी0 पर शोध पत्र किया। प्रो0 जे0पी0 केसरी, पूर्व प्रो0 डी0टी0यू0, दिल्ली ने डिजाईन ऑफ सोलर प्रोसेस हीटिंग सिस्टम फोर इण्डियन ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री पर विचार व्यक्त किये। प्रो0 पी0एस0 कौशिक विभागाध्यक्ष एचआरआईटी, गाजियाबाद ने एडवांसेज इन रेडियोग्राफी नॉन डेस्ट्रक्टिव टेस्टिंग पर चर्चा की। प्रो0 विकसित कुमार, श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने बिल्डिंग टुमोरो द आर्ट एण्ड साइंस ऑफ एडिटिंग मैन्युफैक्चरिंग विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
द्वितीय सत्र में डॉ0 पी0के0 चौधरी, निदेशक जे0बी0 इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, देहरादून ने सिम्युलेशन-ए पॉवरफुल टूल फोर वेलिडेशन ऑफ रिसर्च पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ0 कीरत सिंह, फाउण्डर नेक्स्ट अप रोबोटिक्स, गाजियाबाद ने रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन पर अपने विचार साझा किये। डॉ0 कर्मवीर, राजकीय पॉलीटैक्निक, अर्निया, बुलन्दशहर ने यूटिलाइजेशन ऑफ सोलर थर्मल एनर्जी फोर हीटिंग एण्ड एप्लीकेशन के विषय में बताया। प्रो0 डॉ0 राजेश सिंह, आई0टी0एम0, गोरखपुर ने थ्री-डी प्रिंटिंग पर अपना पेपर पढ़ा। श्री आकाश काकरान, प्रो0 श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने करेन्ट सीनेरियो एण्ड फ्यूचर आसपैक्ट्स ऑफ रिन्युएबल सोर्सेज ऑफ एनर्जी पर विचार रखे।
डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निरन्तर नवाचार व अनुसंधान से ही हम उद्योगों व समाज की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे नई तकनीकों को अपनायें और मानव जीवन को सुगम बनाने की दिशा में कार्य करें। सेमिनार का आयोजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षकों, छात्रों और पेशेवरों के लिये एक सुनहरा अवसर था जिसमें उन्हें वर्तमान व भविष्य की तकनीकी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम ने यह भी सिद्ध किया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग का भविष्य अत्यधिक रोचक और नवाचारी है।
सेमिनार में सम्मिलित हुए प्रमुख विशेषज्ञों में प्रो0 एस0एन0 चौहान, निदेशक श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर, प्रो0 आर0पी0 सिंह, निदेशक अनुसंधान एवं विकास, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, डॉ0 गीरेन्द्र गौतम, डॉ0 मनोज कुमार, प्रो0 सुचित्रा त्यागी, इंजी0 श्री पवन कुमार, संयोजक, ‘‘रीसेन्ट ट्रैन्ड्स एण्ड इनोवेशन इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग’’ व विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजी0 पीयूष चौहान व इंजी0 अभिषेक कुमार ने ‘‘रीसेन्ट ट्रैन्ड्स एण्ड इनोवेशन इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग’’ में सह-संयोजक की भूमिका निभाई इनके साथ-साथ इंजी0 विकसित कुमार, इंजी0 आकाश काकरान एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
Comments