गुरुद्वारा सिंह सभा व समस्त साध संगत ने किया महान कीर्तन दरबार का आयोजन

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गुरु नानक देव जी के प्रकाश-उत्सव के उपलक्ष में महान कीर्तन दरबार का आयोजन दोपहर 11.30 से 1.30 बजे तक गुरुद्वारा सिंह सभा जानसठ रोड पर होगा। गुरु का लंगर दोपहर 1.30 बजे से गुरुद्वारा सिंह सभा जानसठ रोड पर होगा। 

गुरुद्वारा सिंह सभा व समस्त साध संगत ने सभी श्रद्धालुओं का आहवान किया है कि कीर्तन में आकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें। उन्हांेने कहा कि गुरु साहिबान की बड़ी कृपा है। उन्होंने कहा कि अपनी गुरुबाणी के रास्ते हमारा जीवन उज्ज्वल कर रहे हैं और नित नया हुक्मनामा बक्श कर हमें कृतार्थ कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post