शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में किया गया, जिसमें टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में बीपीईएस की छात्राओं दीया, दीपांजली और आयुषी ने प्रतियोगिता में रजत पदक और 25 मीटर स्पोटर्स महिला मेें बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा दीया ने प्रतियोगित में कांस्य पदक पर कब्जा कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
श्रीराम कॉलेज के प्रमोद कुमार ने बताया कि यह निशानेबाजी प्रतियोगिता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में खेली गई, जिसमें मौं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध 17 महाविद्यालयों के लगभग 40 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज की शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने निशानेबाजी की 02 अलग-अलग इवेन्ट टीम स्पर्धा 10 मीटर एयर राइफल, तथा 25 मीटर स्पोटर्स पिस्टल में पदक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि विजयी छात्रायें मॉं शाकुम्भरी निशानेबाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेेगे।महाविद्यालय आगमन पर छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स श्रीराम कॉलेज डा0 विनीत कुमार शर्मा, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज डॉ0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि ने विजयी छात्राओं को अंतरमहाविद्यालय निशाने बाजी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि अंतरमहाविद्यालय निशानेबाजी प्रतियोगिता में बीपीईएस पाठयक्रम की तीनो छात्राओं दीया, दीपांजली और आयुषी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।