शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री खाटू श्याम युवा मित्र मंडल द्वारा श्री कुंद कुंद जैन प्राइमरी पाठशाला में आयोजित भव्य कीर्तन में श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर बाबा खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमते हुए देर रात तक आनंद लिया। श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम में भजन गायिका अरोही राघव और भजन गायक आशुतोष तोमर, विकास सिंघल, आशु प्रणामी, शिव शर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज से भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित की। इस अवसर पर अम्बरपुर निवासी महाराज बाबा अमर दास महाराज और प्रीति किन्नर को विशेष सम्मान से अलंकृत करने सहित तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को स्मृति चिह्न देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
भजनों की प्रस्तुति ने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नाचने लगे। बाबा की श्रृंगार सेवा मोरवी नंदन द्वारा की गई, जिसने कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय हनुमान ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर वैभव जैन और भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शिवम अग्रवाल, अभय जैन, चिराग जैन, हिमांशु सिंघल, पंकज गुप्ता, मोहित सिंघल, मयंक गोयल, गौरव गोयल और गौरव कुमार सहित कई अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भजन संध्या में शामिल श्रद्धालुओं ने भक्ति के माहौल का भरपूर आनंद उठाया और बाबा खाटू श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव साबित हुआ, बल्कि समाज में भक्ति और सामूहिकता का संदेश भी प्रसारित किया।