मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू की पहल के तहत इटखोला क्षेत्र में 'मधुमेह जांच और परामर्श शिविर' का आयोजन किया गया। इसके साथ ही क्लब वैली व्यू ने नवंबर में लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के 'वन डिस्ट्रिक्ट वन एजेंडा' प्रोजेक्ट के तहत लगातार पांचवां शिविर आयोजित किया। शिविर में कुल 71 मरीजों को मुफ्त चीनी दी गई।
बता दें कि शिविर में परीक्षण किए जाते हैं और जिन लोगों में उच्च रक्त शर्करा पाया जाता है,उन्हें परामर्श दिया जाता है और इलाज किया जाता है। मरीजों की जांच प्रशिक्षित नर्स फैयाजा यास्मीन बरभुइयां ने की। गाइडिंग लायंस संजीव रॉय, नंदा रॉय, मोनी लाला समेत अन्य मौजूद थे।