हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गुप्त सूचना के आधार पर आज शाम करीब 6.30 बजे एक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर AS01AM0131 है, को दो व्यक्तियों के साथ दिघारखाल टोल गेट पर रोका गया और तलाशी के दौरान 07 प्लास्टिक साबुन के डिब्बे बरामद किए गए जिनका वजन करीब 69 ग्राम था, जिसमें हेरोइन होने का संदेह है। सूल हुसैन लस्कर  रिबुल हुसैन बरभुइया पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि अनुमानित 35 लाख रूपये की हेरोइन है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post