एलएलबी में श्रीराम कॉलेज आफ लॉ की छात्राओं ने बाजी मारी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में सभी पाठ्यक्रमों में इस वर्ष छात्राओं का बोलबाला रहा है। इस क्रम में बी0ए0-एलएल0बी0 सत्र-2019-2024 तथा एलएलबी सत्र-2021-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छात्राओं ने उच्च कोटि का प्रदर्शन कर अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी0ए0-एलएल0बी0 सत्र-2019-2024 में ईशा खान ने 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अनुष्का शर्मा ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु0 ईरम ने 59 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एलएलबी सत्र-2021-2024 में सना ने 64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, इकरा खान ने 62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा उर्वषी तोमर ने 61.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ  श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्य डॉ0 पूनम शर्मा सहित संजीव कुमार, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ0 हीना गुप्ता, अमितोष कुमार, अभिषेक त्यागी, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोकचन्द आदि सभी प्रवक्ताओं ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये बधाई दी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post