हैप्पी हैल्थ इंडिया ने किया डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मेरठ कैंट स्थित एक हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में बहुुत ही कम समय में बेहद अच्छी कामयाबी प्राप्त करने के लिए डाॅ.धर्मेन्द्र सिंह को हैप्पी हैल्थ इंडिया कम्पनी के एक बड़े पदाधिकारी ने प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। 

यहां आयोजित एक सेमिनार के दौरान कम्पनी के बड़े पदाधिकारी पवन ने कई उदाहरणों व कहानियों के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को सफलता के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि सफलता केवल सोचने से नहीं, बल्कि लगातार काम करने से मिलती है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर आत्मविश्वास पैदा करना बेहद जरूरी है। 

इस अवसर पर डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह ने खुद को मिले सम्मान से गद्गद होते हुए भावुक स्वर में अपनी सफलता की कहानी वहां मौजूद लोगों को सुनायी। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी काम किसी के लिए भी नामुमकिन नहीं है, बस उसे करने का जज्बा होना जरूरी है। इस अवसर पर हैप्पी हैल्थ इंडिया के काफी नये व पुराने कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post