शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष रिजवान अहमद और प्रदेश महासचिव महबूब अली चित्तौड़ ने पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। आज दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर पूर्व सांसद और आईआरएस और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर उदित राज व कांग्रेस नेता मोहम्मद कामिल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। रिजवान अहमद को कांग्रेस में शामिल करते ही डॉक्टर उदित राज जी ने उन्हें केकेसी(kkC) राजस्थान प्रदेश का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया और उम्मीद जताई के रिजवान अहमद व महबूब चित्तौड़ के पार्टी में शामिल होने से राजस्थान में पार्टी को मजबूती मिलेगी। इससे पूर्व भी एसडीपीआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर और महासचिव बैरम खान पार्टी छोड़ चुके हैं। इन सभी के पीछे उत्तर प्रदेश एसडीपीआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल का हाथ माना जा रहा है।
एसडीपीआई राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव कांग्रेस में शामिल
byHavlesh Kumar Patel
-
0