विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीपावली मेला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगाधाडी में दीपावली के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हाथ से बनाई हुई ज्वेलरी, कंगन, चूड़ियां, वेस्ट मटेरियल से बनाई हुई साज सज्जा की वस्तुएं प्रस्तुत की। दीपावली मेले का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा, उनकी पत्नी शशि भारद्वाज व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक संजीव कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में दीपावली मेले व प्रतियोगिता में छात्राओं की कार्यकुशलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने साबित कर दिया है कि वे भविष्य में अच्छी बहन व माता साबित होंगी और एक नहीं, बल्कि दो परिवारों का बखूबी नेतृत्व करेंगी। शशि भारद्वाज व डाॅ. कविता वर्मा ने छात्राओं के कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उनके साहस को जमकर सराहा। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मेले में सामान बेचकर जो सेविंग की थी, उससे  कुष्ठ आश्रम में जाकर उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं भेट की। 

स्टाल प्रतियोगिता में साक्षी वर्मा ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय तथा अलीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अनु पाल ने प्रथम, नीलम, मोहिनी व राधिका ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सारा इलाही, शिफा व महक ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। काॅलेज प्राचार्य ने बताया कि गुंजन चैहान, प्रियांशी बंसल, वर्षा चैहान, वंशिका, विदुषी, लकी पाल, निकिता, शिवानी पाल, खुशी, दीपांशी बैसला च अनुष्का आदि ने कुष्ठ आश्रम में जाकर मेले से जो धनराशि प्राप्त हुई थी, उससे वहां पर रहने वाले लोगों को केला, बिस्कुट व फ्रूटी वितरित की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा, रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्या, रीना चैधरी, अनिता देवी, प्रियांशी, स्नेहा, प्रियंका वर्मा, संध्या, प्रियांशी, आयुषी, राधिका, प्रिया, मुस्कान वर्मा, विमला शर्मा, शकुंतला, सुनीता, बबली, कमलेश, संजय कुमार, संजीव कुमार, रोहित राठी, शक्ति सिंह, प्रशांत, प्रभात पुंडीर, भूपेंद्र, अंकित का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post