दिल्ली के राजनीति में भूचाल, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन

हवलेश कुमार पटेल, खतौली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जेल से बेल मिलते ही दो दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा करके राजनीति में खलबली मचा दी है। हालांकि दो दिनों बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन राजनीति के गलियारे में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 

राजनीति के जानकारों का मानना है कि अरविन्द केजरीवाल बसपा सुप्रीमों की राह पर चल पडे हैं। वे भी अपने पत्ते अभी नहीं खोल रहे हैं, हालांकि सब कुछ पहले ही तय हो चुका है। अटकले लगायी जा रही हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आतिशी को बैठाया जा सकता है। केजरीवाल के इस दांव की पीछे जनता की सैम्पेथी गेन करना माना जा रहा है। इसका इशारा अरविन्द केजरीवाल ने अपने उस बयान में भी दे दिया है कि हालांकि दिल्ली में चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं, लेकिन उन्होंने अक्टूबर में चुनाव कराने की मांग कर दी है। अपने नेता के इस कदम पर पार्टी के छोटे नेता सकते में हैं, उन्हें आगे की राजनीति का आभास ही नहीं हो रहा है। पार्टी के अधिकतर पदाधिकारियों को ये पता नहीं है कि दो दिन बाद दिल्ली के सिंहासन पर किसकी ताजपोशी होने वाली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post