गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पुन: प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर दीपक राज सिंघल का नगर इकाई द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अश्वनी मित्तल ने कहा कि आगरा में व्यापार मंडल के विशाल सम्मेलन एवं तीरी वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से दीपक राज सिंघल पुन: उपाध्यक्ष चुने गए हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। वह हमेशा हम सब के दुख सुख के साथी है। नगर महामंत्री चौधरी सतवीर सिंह, कोषाध्यक्ष वरियाम खान ने कहा कि दीपक राज सिंघल मिलनसार, मृदुभाषी एवं सबके लिए हर वक्त उपलब्ध है, उनका चुना जाना व्यापारी समाज की मजबूती है। कार्यक्रम में दीपक राज सिंघल को नगर इकाई के संरक्षक विजय गिरधर ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अश्वनी मित्तल, महामंत्री चौधरी सतवीर सिंह, कोषाध्यक्ष वरयाम खान ने दीपक राज सिंघल को बुके भेंट की एवं समस्त उपस्थित व्यापारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत- अभिनंदन किया। इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विजय गिरधर, राजन छाबड़ा, अश्वनी मित्तल, चौधरी सतवीर सिंह, वरयाम खान, अमित सोनी, मोहम्मद मुरसलीन, संजय गोयल, मोहम्मद शाहिद, अमित चौधरी, शिवांशु मित्तल, शिवम सिंघल आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का पुन: प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर दीपक राज सिंघल का अभिनंदन किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0