गांव चौंदाहेड़ी में 35 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत  चौंदाहेड़ी गांव में 35 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और ग्राम प्रधान कुलबीर सिंह ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए नए सदस्यों से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में देश उन्नति के पथ पर लगातार अग्रसर है। पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते लगातार संगठन में नए लोग शामिल हो रहे हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान ने रक्तदान करने वाले 35 लोगों को प्रमाण पत्र के साथ ही उपहार स्वरूप हेलमेट वितरित किए और रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से रक्तदान करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विनय पंवार, संदीप, अंकित कुमार, विजित, रजत व गौरव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post