पितृपक्ष की नवमी को अग्रवाल दंपति ने श्याम भंडारा आयोजित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धर्मपरायण राममूर्ति  बिसनलाल सुनील कुमारअग्रवाल परिवार द्वारा पितृपक्ष की नवमी के दिन स्वादिष्ट व्यजनों के साथ 1100 भक्तों को खीर पुड़ी का भंडारा लगाया गया। नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल मदन सिंघल रामगोपाल बजाज सांवरमल काबरा नवीन बगड़ा गोरधन डागा राजचंदा विक्की रिपुम नाथ बिजीत देवनाथ लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। 

मंडल की तरफ से अग्रवाल दंपति को धन्यवाद दिया गया। आयोजक बिसनलाल सुनील कुमार अग्रवाल ने करबद्ध आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि पितृपक्ष की अमावश्या को भी भंडारा लगाया जायेगा। पूर्णिमा एवं अमावस्या को भंडारा लगाया जाता है तथा एकादशी को भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जाता है। श्री अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया कि कोई छोटा भंडारा ठंडे पेय एवं अन्य खाद्यान्न वितरित करने के इच्छुक हो तो हम सभी प्रबंध करने के लिए तैयार है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post