डा सत्यप्रकाश मुदगल ज्ञान प्रतियोगिता में 500 बच्चो ने भाग लिया

शि.वा.ब्यूरो,खतौली। नगर के स्कूलों में डा. सत्यप्रकाश मुदगल ज्ञान प्रतियोगिता -2024 का आयोजन किया गया। परीक्षा में अव्वल बच्चो को डा. सत्य प्रकाश मुदगल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में 03 सितम्बर को पुरुस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजक डा. अनुज मुदगल ने बताया कि नगर के  प्रतिष्ठित स्कूलों मेपल्स अकादमी व श्री राम पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 ,7 व  8 के बच्चो ने इस ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चो ने ग्रैंड पेरेंट्स (दादा -दादी ) पर निबंध लिखा। प्रतियोगिता में मेपल्स अकादमी के करीब 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया, जबकि श्रीराम पब्लिक स्कूल में भी 200 से ज्यादा बच्चो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। डा. सत्यप्रकाश मुदगल ज्ञान प्रतियोगिता- 2024 के लिए कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप में दोनों स्कूलों से नौ -नौ बच्चो को डा. सत्य प्रकाश मुदगल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में 03 सितम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। 

Comments