यासी की बैठक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आयरनमारा दुर्गा टीला के दुर्गाबाड़ी में गांव पंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये युवाओं की बैठक हुई. प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता चंपक दत्ता मजूमदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASI) केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजीव रॉय, महासचिव (संगठन) प्रणय नाग, कार्यकारी सदस्य देबजीत देबनाथ और अन्य उपस्थित थे। युवाओं ने यासी अधिकारियों के समक्ष विभिन्न ज्वलंत मुद्दे व मुद्दे उठाये. इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती प्रक्रिया में असम विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा स्थानीय युवाओं को मताधिकार से वंचित करना एक बड़ी शिकायत थी।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने क्षेत्र के मेहनती और शिक्षित युवाओं को कभी महत्व नहीं दिया है। कई गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रदीप पाशी को अध्यक्ष, पन्ना रविदास और रामनाथ गोआला को उपाध्यक्ष, अमित पाशी को महासचिव, बप्पन कर्मकार और रंजू दास को संयुक्त महासचिव, राजा गोआला को खेल सचिव, शंकर रविदास को सांस्कृतिक सचिव, चंपक को चुना गया। कोषाध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से 51 सदस्यों की एक मजबूत 'यासी इरोंगमारा जीपी समिति' का गठन किया गया। इनमें 41 कार्यकारिणी सदस्य हैं. संजीव रॉय और प्रणय नाग ने 2010 में अपनी स्थापना के बाद से यासी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यासी एक बड़ा परिवार है, जो पूरे कछार जिले में अपनी जड़ें फैला रहा है और समाज के लिए समर्पित रूप से काम कर रहा है। बैठक में आयरनमारा श्रमिक संगठन ने भी भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post