महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव घुन्ना निवासी एक महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के परिजनों को शांत किया। परिजनों ने तहरीर देकर महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है। गांव घुन्ना निवासी अमरीश अपनी पत्नी संयोगिता को प्रसव पीड़ा होने पर बाजोरिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था। कुछ देर बाद महिला की तबियत बिगड़ गई। 

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक दवा देते रहे, लेकिन उसका ऑपरेशन नहीं किया। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पता लगते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद भीम आर्मी जय भीम के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे का पता लगते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। इसके बाद पति अमरीश की तरफ से थाने में तहरीर दी गई। कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए। जिलाध्यक्ष सनी गौतम का कहना है कि चिकित्सक की लापरवाही से महिला की जान गई है। चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post