रणचंडी

डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

उठो देश की बेटी
अब कब रणचंडी बनोगी।
कब तक बनकर
घर की लक्ष्मी
ओरों पर उपकार करोगी।
कब तक दुराचारों को
सह कर अबला बनोगी।
दया,ममता तो रखती हो
मगर अपने लिए
मान- सम्मान कब रखोगी।
कब तक घर की
चारदिवारी में रहकर
सबके कटू वचन सुनोगी।
घर-घर में रहते है दरिंदे
कब तुम उनके लिए
अब रणचंडी बनोगी।

युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल

Post a Comment

Previous Post Next Post