शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 होम साइंस होम मैनेजमेंट की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एमएससी होम मैनेजमेंट के प्रथम सेमेस्टर में मीनाक्षी ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। एमएससी होम मैनेजमेंट के तृतीय सेमेस्टर में आलिया काजमी ने 85 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान वर्मा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डाँ अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, सोफिया अन्सारी, अलीना सिद्दीकी, काजल मावी एवं आयशा गौर ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीं।
एमएससी होम साइंस होम मैनेजमेंट में श्री राम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन