मोन्टफोर्ट स्कूल व पीजी पायस इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव मनाया

गौरव सिंघल, गागलहेडी। मोन्टफोर्ट स्कूल व पी०जी० पायस इंटर कॉलेज गागलहेडी की दोनों संस्थाओं में आज भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने गोविन्दाओं की टोली बनाकर दही- मक्खन की 20 फीट ऊँची मटकी फोड़ी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की कई बाल लीलाओ का सुंदर मंचन कालेज के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। दही-हांडी फोड प्रतियोगिता में गोविन्दा बने गोविन्द की टोली ने गोविन्दा आला रे गाने पर नृत्य करते हुए 20 फीट ऊँची दही, मक्खन की मटकी को फोडा। गोविन्दाओं की टोली में  सागर, समद, हितेश, आर्दश, दिव्यांश, विश्वजीत, ऑर्निक, आधार, हार्दिक, वेदिका, कशिश, शैली, दिव्या, सिमरन, नव्या शर्मा आदि की टीम ने मिलकर दही, मक्खन की मटकी को फोडा। सभी विधार्थियों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारो से वातावरण को भक्तिमय बनाकर मटकी फोडने वाली टोली का उत्साहवर्धन किया।

प्रबंधक पंकज गर्ग ने विद्यार्थियों को भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्या मनोज यादव व कोडिनेटर पारुल सचदेवा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप से शिक्षा लेते हुए आपस में मिल-जुलकर बुराई के विरोध में लडना चाहिए।  राधा कैसे न जले गाने पर जिया, रिद्धिमा, आस्था, अवनी, निखत, शगुन, अदिति, वैष्णवी, अपेक्षा, आरुषि, आंन्वी ने शानदार नृत्य किया। कोरियोग्राफी नंदनी भारद्वाज ने की। कार्यक्रम का संचालन ईशानी शर्मा व फरीन नेक ने किया। इस अवसर पर दीपचंद, प्रीति, आकांक्षा, मानसी, श्वेता मेहरा, स्नेहा, नेहा वर्मा, रुचि शर्मा, रिंकी गुप्ता, विभा शर्मा, सारिका आदि उपस्थित रहे।
Comments