राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश में ओएसए का पुनर्गठन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश में आज पुरातन छात्र संगठन का पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र काफी संख्या में उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश शर्मा ने बताया कि नेक के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक महाविद्यालयों में ओएसए का गठन होना बेहद जरूरी है। उन्होंने ओएसए के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा एक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

प्राचार्य डॉ. रमेश शर्मा ने बताया कि ओएसए की नवगठित कार्यकारिणी में नारायण दत्त शर्मा सरंक्षक, आचार्य शिव दत्त शर्मा  प्रधान, रामानंद शर्मा उप प्रधान, विनोद शर्मा महासचिव, हरीश शर्मा सह सचिव, संदीप शर्मा कोषाध्यक्ष, संतोष शर्मा प्रेस सचिव, सुनील दत्त शर्मा संस्थापक सदस्य, राम लाल शर्मा संस्थापक सदस्य, कपिल शर्मा संस्थापक सदस्य, प्रेम शर्मा संस्थापक सदस्य, बाला राम शर्मा संस्थापक सदस्य, अच्युत शर्मा संस्थापक सदस्य चुने गये हैं।

डॉ. रमेश शर्मा ने आशा जताई कि पुरातन छात्र संगठन महाविद्यालयों को एक नवीन ऊंचाई तक ले जाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post