कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से की मुलाकात

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस भेंट में दोनों मंत्रियों ने विभिन्न राजनीतिक और विभागीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कपिल देव अग्रवाल ने इस मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बारे में एके शर्मा को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बैठक में क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति और सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने विभागीय समन्वय और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया। अग्रवाल ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के संबंध में भी सुझाव दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post