जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने किया बुढाना तहसील का औचक निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा आज तहसील का औचक रूप से निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी  द्वारा तहसील के समस्त कार्यालयो एवं पटलो का निरीक्षण कर कार्यालयो में पत्रावलियो के रख–रखाव की व्यवस्थाओ का बारीकी से निरीक्षण किया गया उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी बुढाना व तहसीलदार बुढाना को निर्देशित किया कि आमजन मानस द्वारा दर्ज करायी जाने वाली शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्धता पूर्वक निस्तारण कराने के साथ ही तहसील न्यायालय में दर्ज वादों का भी ससमय निस्तारण किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी न्यायालय व तहसीलदार न्यायालय कक्ष का निरीक्षण कर न्यायालय कि पंजिका में दर्ज वादो की स्थिति का जायजा लेते हुए न्यायालय में दर्ज वादो को ससमय निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा 5 साल से लंबित वादों की स्थिति व उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी लेते हुए  विभागीय कार्यवाही की स्थिति का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा रजिस्टार कानूनगो कार्यालय की विभागीय कार्यवाही को देखते हुए  रियल टाइम खतौनी का निरीक्षण कर संबंधित को नियमानुसार खतौनी तैयार करने के संबंध में निर्देशित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक प्रयोजन की भूमियों तथा तालाब, पोखर, चक रोड, शमशान आदि पर से अवैध कब्जे को हटाने की स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न परियोजना हेतु भूमि आवंटन व आवंटियों के कब्जा दखल व आवंटन रजिस्टर के रखरखाव का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा नजारत कार्यालय की समस्त पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए राजस्व वादों के इश्तेहारो के तामीला की स्थिति व आडिट आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया को जाना तथा संबंधित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में आम जनमानस हेतु बैठने, पेयजल व साफ सफाई सहित परिसर की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तहसील से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुदृढ़ करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post