जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कांवड़ सेवा के लिए किया नहर पर किया कंट्रोल रूम का शुभारम्भ

रिंकू गुप्ता। खतौली। जनपद के प्रभारी मंत्री कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ियों की सेवा के लिए स्थानीय अपर गंग नहर के पुल के निकट कावड़ कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा का सकुशल संचालन हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि जो शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे हैं, वे सकुशल अपने गन्तव्य तक पहुंचे और इसके लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे।

इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज श्रावण मास के पहले दिन सौभाग्य से सोमवार भी है और आज शिवभक्त कांवड़िये पूरे उत्साह के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल पड़े हैं। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हम सभी इस बात पूरा ध्यान रखेंगे कि शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि हमने और हमारी टीम ने कांवड़ यात्रा के रास्ते पर कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण किया है और सम्बन्धित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि वहां सफाई, बिजली और सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हों। 

होटलों पर बोर्ड लगाने के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26 जुलाई तक रोक लगाने के सम्बन्ध में किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखेगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव व सुबोध कुमार सहित सीओ राम आशीष यादव, यतेंद्र नागर, तहसीलदार महेन्द्र सिंह यादव, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी, नगरपालिका जेई विपिन रंजन, बाबू राहुल, खाद्य निरीक्षक नेपाल सिंह, अंचित मित्तल, डॉक्टर पुरुषोत्तम, अनुज सहरावत, आशु अहलावत, प्रवीण ठकराल, माधव ठकराल, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments