एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में भी वृक्षारोपण महाअभियान आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में वृक्षारोपण महाअभियान के अन्र्तगत एक पेड मां के नाम के तहत प्राविधिक शिक्षा विभाग व पिछडा वर्ग कल्याण विभाग को जनपदवार आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु नोडल अधिकारी विनित चैधरी राजकीय पाॅलीटेक्निक जानसठ, काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार, काॅलेज वृक्षारोपण प्रभारी डाॅ0 भुवनेन्द्र सिंह, व अन्य काॅलेज पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण किया गया। 

वृक्षारोपण अभियान में 400 औषधीय, छायादार व फलादार पौधे का रोेपे गये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी विनित चैधरी ने कहा कि बढते पर्यावरण प्रदुषण को रोकने तथा घटती हुई वर्षा ऋतु के कारण सूखे की समस्याओं से केवल वृक्षारोपण करके ही निपटा जा सकता हैं। काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने बताया कि शहरीकरण और औद्योगिकरण के लिए पेडों की कटाई की वजह से पर्यावरण का प्राकृतिक संतुलन दिन प्रति दिन बिगड़ता जा रहा है, जिससे कि अकाल, मृदा अपरदन, ग्लोबल वाॅर्मिंग, ग्रीन हाऊस इफेक्ट जैसी गम्भीर समस्यायें बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि हम वृक्षारोपण को एक आन्दोलन के तौर पर शुरू करें और अपने पर्यावरण के कारकों की सुरक्षा करें।

इस अवसर पर काॅलेज के पदाधिकारी व स्टाफ डाॅ0 वैशाली सिंह, ईशान अग्रवाल, पल्लवी, हरेन्द्र सिंह, राबिया परवीन, कुलदीप सैनी, मिनाता, संजीव रतन तिवारी, अनुराग, अर्शी सैफी, सलमान, पियूश, समी, जूबैर, सना ज़ैदी, सुबोध कुमार, सोनू सिंह, अक्षय वर्मा, विनय, विकास, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था आदि उपस्थित रहें।


Comments