एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी और वोकेशनल स्टडीज में सार्कोमा और बोन कैंसर जागरूकता जुलाई माह के रूप में मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी और वोकेशनल स्टडीज में जुलाई माह को सार्काेमा और बोन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। 

संस्थान के निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने बताया कि सारकोमा एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो हड्डियों और नरम ऊतकों में विकसित होता है। इसमें वसा, मांसपेशियां, रक्त वाहिकाएं, नसें और रेशेदार ऊतक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंसर अन्य प्रकार के कैंसरों की तुलना में कम ध्यान और आवश्यक अनुसंधान निधि प्राप्त करता है, जिससे इसके बारे में जागरूकता और अनुसंधान की कमी है। उन्होंने बताया कि इसी कारण इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में अधिक जानकारी मिल सके और इसके अनुसंधान के लिए अधिक समर्थन प्राप्त हो सके।

संस्थान के निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जागरूकता जानकारी सत्र, और कैंसर निवारण सत्र के साथ परिचर्चा आदि विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की। जागरूकता रैली में छात्रों ने सारकोमा और बोन कैंसर के बारे में संदेश फैलाने के लिए पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता मे भाग लिया। उन्होंने बताया कि जानकारी सत्र में कैंसर विशेषज्ञों ने इस बीमारी के लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि छात्रों ने इन गतिविधियों में न केवल सक्रिय भागीदारी की, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी पूरी मेहनत और उत्साह के साथ योगदान दिया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रतिबद्धता और संकल्प ने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं स्टाॅफ डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, अनुराग कुमार, अर्शी सैफी, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, सना जैदी, अक्षय कुमार, समीर शर्मा, एलिश, पंकज, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, साहिब आदि उपस्थित रहे।                                                                      



Comments