मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर में जातीय दंगों के कारण कछार के फुलेरतल आश्रय शिविर में रह रहे शरणार्थियों से सीधे बात करने आ रहे हैं। सोमवार को सांसद राहुल गांधी शिलचर आ रहे हैं। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बारा ने रविवार को सिलचर जिला कांग्रेस में मौजूद रहकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सोमवार को बराक में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि वह सिलचर कुंभिरग्राम हवाईअड्डे पहुंचेंगे और सबसे पहले फुलेरतलआश्रय शिविर के शरणार्थियों से मिलेंगे, फिर राहुल गांधी जिरीबाम के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सड़क मार्ग से कुंभीरग्राम हवाईअड्डे पहुंचेंगे और विशेष विमान से इंफाल के लिए रवाना होंगे। भूपेन बारा ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शालचपरा तुकुरग्राम बांध पर पुल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। अगर पुल होता तो आज इस क्षेत्र के लोगों को फायदा होता।
Tags
miscellaneous