रुक नहीं रहा डिजिटल हाजिरी का विरोध, मुजफ्फराबाद ब्लॉक के 18 शिक्षकों ने दिया शिक्षक संकुल पद से त्याग पत्र

गौरव सिंघल, सहारनपुर। डिजिटल हाजिरी का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब शिक्षकों ने शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्यों के पद से त्यागपत्र भी देना शुरू कर दिया है। मुजफ्फराबाद ब्लॉक के 18 शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से त्याग पत्र दे दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी के नाम लिखे त्याग पत्र में शिक्षकों ने कहा है कि शिक्षकों पर थोपी जा रही डिजिटल हाजिरी के विरोध में वह शिक्षक संकुल पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। ऐसे में उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया जाए। जिन शिक्षकाें ने त्यागपत्र दिया है। उनमें रुपेश पाल, रोहित कुमार, सोनिया, मदन, मनोरमा, धर्मेंद्र कुमार, चरण सिंह, संजय कुमार, संजय सैनी आदि शामिल हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री संजय सैनी ने बताया कि शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा विभाग के अन्य कार्य भी करते हैं, जो अतिरिक्त भार है। डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अभी शिक्षक संकुल पद से त्यागपत्र दिया है। अगला कदम इससे भी बड़ा हो सकता है।

Comments