गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात 36 वर्षीय धीरज गिरि की उस वक्त मौत हो गई, जब उनकी कार भायला-लबकरी के बीच बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। सीओ अशोक सिसौदिया ने बताया कि धीरज गिरि अपनी पत्नी रत्ना और डेढ़ वर्षीय पुत्री कानिया को कार से लेकर अपने गांव गदरौना थाना मंगलौर उत्तराखंड लौट रहे थे। भायला के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक धीरज सिंह गिरि पुत्र श्रीपाल गिरि सहारनपुर के थाना तीतरो के गांव बरसी में अपनी ससुराल में गए थे जहां से लौटने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ।