गौरव सिंघल, सहारनपुर। पूर्व बसपा सांसद हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी जल्द ही सपा में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि वह 2 जुलाई को अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेंगे। 18 वीं लोकसभा के चुनाव में फजर्लुरहमान कुरैशी ने सपा से टिकट लेने के गंभीर प्रयास किए थे। अखिलेश यादव उन्हें टिकट देना भी चाहते थे और कांग्रेस से गठबंधन की सूरत में वह कांग्रेस प्रत्याशी भी बनवाना चाहते थे। इसमें सफलता ना मिलने पर फजर्लुरहमान कुरैशी चुनाव मैदान से बाहर रहे, लेकिन लोकसभा चुनाव में जो माहौल सपा के पक्ष में सामने आया है उसे देखते हुए फजर्लुरहमान कुरैशी ने सपा में शामिल होने का फैसला लिया है। ध्यान रहे कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में इमरान मसूद को उम्मीदवार बनाया था जो चुनाव जीतने में भी सफल हो गए हैं। जाहिर है फजर्लुरहमान कुरैशी के सामने 2027 के विधानसभा चुनाव बड़ा लक्ष्य है।
जल्द ही सपा की साइकिल पर सवार होंगे पूर्व सांसद फजर्लुरहमान कुरैशी
byHavlesh Kumar Patel
-
0