मूसलाधार बरसात में दादी की रसोई के तहत महाप्रसाद वितरित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्तिधाम टृस्ट द्वारा आयोजित दादी की रसोई कार्यक्रम के तहत राणी सती मंदिर मेहरपुर प्रांगण में 700 भक्तों को मुसलाधार बरसात में प्रसाद वितरित किया गया। जहाँ खिलाने वाले आयोजकों ने भी बरसात में सेवा जारी रखी, वही लोगों ने अपने वाहन रोककर स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया।

श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट के सचिव विष्णु जालान, बबीता मनमोहन अग्रवाल तथा खुशबू विकास जालान ने सेवा प्रदान की। उल्लेखनीय है कि 25 जून को रानी सती मंदिर में दिनभर वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा जिसमें मंगलपाठ के लिए गोहाटी की सुप्रसिद्ध गायिका माधुरी सरावगी द्वारा संगीतमय मंगलपाठ का भव्य आयोजन छप्पन भोग आरती महाप्रसाद के साथ किया जायेगा। सुबह पूजन हवन किया जायेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post