सीएससी बाल विद्यालय में फादर डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)। सीएससी बाल विद्यालय में फादर डे पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर हर किसी के जीवन में उनके पिता की भूमिका को रेखांकित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा "असीम" ने बच्चों को अपने पिता का सम्मान करने की शिक्षा दी।

फादर डे पर प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा "असीम" ने पिता ही वह शक्ति है, जो किसी भी बच्चे को समाज में पहचान प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पिता ही के कारण बच्चों का लालन-पालन सम्भव हो पाता है। उन्होंने कहा कि एक पिता ही हैं, जो अपना पूरा जीवन अपनी इच्छाओं की परवाह किये बिना अपने बच्चों के लालन-पोषण में लगा देता है। उन्होंने नित्य प्रति अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की शिक्षा दी।

Comments