दून वैली पब्लिक स्कूल की अनुष्का गोस्वामी व शैवी रोर ने किया विद्यालय टॉप

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली स्कूल देवबन्द के कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक स्तर के आशानुरुप प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में पुन प्रतिशत अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करके विद्यालय, शिक्षकों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को गौरवन्वित किया है। सी0बी0एस0ई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। परिणाम की घोषणा के बाद अपना परिणाम देखकर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी। अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी सभी ने इस सफलता के लिए एक-दूसरे को बधाइयाँ दी। उनके चेहरों की दमक उनकी प्रसन्नता को अभिव्यक्त कर रही थी।
परीक्षा परिणाम में उत्तम प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अनुष्का गौस्वामी व शैवी रोर ने अनुष्का गोस्वामी 96.6 %, शेवी रोर 96.6 %, मैत्री बंसल 94.4 %, युक्ति 94 %, अभिनंदन 93.2 %, मोहम्मद यासिर 93 %, अंशिका गोयल 92.4 % अर्णव गौर 91.6 % रनिया 91.6 %, माही 91.4 %, आदित्य शर्मा 90.6 %, रेयान उल 90.6 %, प्राची 90.2 %, चार्वी सिंह 90 %, भव्या जैन 89.6 %, हातिम 89.4 %, अक्षिका सिंह 89.2 %, आस्था जैन 88.8 %, वंश राणा 88.6 %, अदिति 88.6 %, अंशुल सैनी 88.4 %, सारा आरिफ 88.4 %, दिशा 88.4 %, राधिका 87.8 %, फ़ैज़ आलम 87.8 %, मोहम्मद बाबर 87.8 %, उज्जवल सिंघल 87.4 %, रजत शर्मा 87 %, मिज़ना ज़ैदी 86.8 %, प्रणव त्यागी 86.6 %, आस्था जैन 86.2 %, नवदीप धीमान 86.2 %, शैलजा 86 %, सार्थक वशिष्ठ 85.8 %, भावी गर्ग 85.4 %, अदिति 85.2 %, तस्मिया उस्मानी 85.2 %, निधि 84.6 %, ज़ैद हसन 84 %, अंश गुप्ता 83.8 %, रूद्र प्रताप 83.8 %, खुशी 83.8 %, अभय राठौड़ 83.4 %, ध्रुव कुमार 83.4 %, अनीका 83.4 %, हर्षित गोलियाँ 83.4 %, अनाम 83.2 %, आशना उस्मानी 83.2 %, अक्सा 83 %, अभय भारद्वाज 82.6 %, सारांश राणा 82.4 %, अंश कुमार 81.6 %, नंदिनी 81.4 %, शोर्या राणा 81.2 %, हम्ना सिद्दीकी 80.8 %, कन्हैय्या त्यागी 80.6 %, शौर्य वर्मा 80.6 %, दिव्या गुप्ता 80.4 %, वैभवी 80.4 %, विशेष सिंह 80.2 %, इशानी त्यागी 80 %, चेतन्य त्यागी 80 %, प्रियम 79.2 %, समीरा 78.4 %, इशांत दीक्षित 78.2 %, हुदा मरियम 78 %, श्रुति वर्मा 78 %, मोहम्मद असद 77.6 %, अनमोल चौहान 77.4 %, अनुश्री 77.4 %, दीप्ति राठौड़ 77 %, आयला 76.8 %, अनन्या राणा 76.6 %, शुभ गुप्ता 76.2 %, आर्यन 75.8 %, यश कुमार 75.8 %, अवनी जैन 75.6 %, मोहम्मद अंजार 75.4 %, मोहम्मद इब्राहिम 75.2 % प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षाफल में 90 % से अधिक 14 छात्रो, 85 % से अधिक 37 छात्रो व 80 % से 62, 75 % से अधिक 79 प्राप्त कर छात्रों ने सफलता प्राप्त की ।
यदि डिस्टिंक्शन की बात करें तो अंग्रेजी विषय में 128, संगीत में 100, फिजिकल एजुकेशन में 79, पेंटिग में 26, इकोनोमिक्स में 24, कैमिस्ट्री में 23, गणित में 22, बायोलॉजी में 17, फिजिक्स में 17, एकाउंट्स में 15, कम्प्यूटर सांईस में 12, बिजनेस स्टडीज में 11, पोलिटिकल साइंस में 04 छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि दून वैली पब्लिक स्कूल प्रासंगिक व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त करने का अति विशिष्ट संस्थान है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन  राजकिशोर गुप्ता ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय अध्यापकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों के परिश्रम व अभिभावकों के सहयोग को देते हुए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को श्रेष्ठतम शिक्षा सुविधा एवं प्रतिभा के विकास के लिए हर सम्भव सहायता एवं अवसर प्रदान करने के संकल्प को दोहराया। 
विद्यार्थियों के प्रदर्शन से अभिभूत स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने अपने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर गौरवान्वित होते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी तथा उनकी कर्मठता की सराहना की। एडमिनिस्ट्रेटर  अनुराग सिंघल ने छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में देवबन्द  को पहचान दिलाने में विद्यार्थियों के श्रम को सराहा। आने वाले समय के लिए और अधिक कर्मठता से प्रतिबद्ध होकर, अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को साधने को कहा व राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने को प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post