एसडी ग्लोबल स्कूल में कामना मावी व यशिका चाहल को बारहवी व दसवी में मिले सर्वाधिक अंक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा बारहवी व दसवी के परिणाम में एस. डी. ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 12 वी में कामना ने प्रथम स्थान व नंदिनी ने द्वितीय स्थान व मोहम्मद अबूज़र ने तृतीय स्थान व शुएब  ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 10वी में याशिका ने प्रथम स्थान दिशा ने द्वितीय स्थान व रश्मि  ने तृतीय स्थान व आकिफ ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता और शिक्षकगण का गौरव बढ़ाया। इसी प्रकार स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्माजी ने बताया कि स्कूल का परीक्षाफल शत -प्रतिशत रहा। उन्होने कहा कि कहा कि समय और शिक्षा का सही उपयोग व्यक्ति को  उपयोगी और सफल बना देता है। इस खुशी के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य साक्षी सिंह तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र - छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post