मारवाड़ी युवा मंच ने जुलुस में ठंडे पेय वितरित किये

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा भाषा शहीद दिवस के उपलक्ष मैं बराक की आवाज द्वारा आयोजित विशाल पद यात्रा मैं उपस्थित सभी को इस भीषण गर्मी मैं नींबू पानी और ज्यूस पिलाने का नेक कार्य किया। इस नेक कार्य मैं मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष ललित बोथरा,अध्यक्ष मनोज सोनावत,उपाध्यक्ष हरीश काबरा, भरत दुगड़, सचिव अजय सरावगी,सहसचिव विवेक जैन,विशाल सांड,कार्यकारिणी सदस्य अमन सिपानी,प्रवीण सोनावत,जितेंद्र राठी,हनुमान अग्रवाल,रोहित दफ्तरी,विनीत जालान,सदस्य- अरुण सुराना,पवन सुराना,अमित बेद के अलावा महेश जोशी और केतन सिंगोदिया ने सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post