शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में ब्लू -क्रोस लेब्रोरेटिरी प्रा0लि0 के तत्वाधान में बी0फार्मा व डी0फार्मा की छात्राओं व शिक्षिकाओं की बीच डिस्मनेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कम्पनी की ओर से मासिक धर्म विषय पर जागरूरकता कार्यक्रम आयोजित हुआ और पीसीओडी, पीसीओएस समेत पीरियड्स के दौरान दर्द से आराम देने वाली दवाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गयी।
ब्लू-क्रोस लेब्रोरेटिरी के रिजनल मैनेजर मनोज कुमार तथा ऐरिया बिजनेस मैनेजर अक्षय कुमार ने बताया कि डिस्मेनेरिया के अन्तर्गत महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द का सामना करना पडता है, जिनमें से 10 प्रतिशत को असहनीय दर्द होता है। उन्होंने बताया कि यह दर्द पीरियड्स शुरू होने के एक या दो दिन पहले या फिर उसी दिन होता है। उन्होंने बताया कि इस दर्द में निचले हिस्से पीठ और जांघों में भी दर्द होता है। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान जो दर्द होता है, आज के समय में उसका ईलाज सम्भव है। उन्होंने बताया कि पुराने समय हमारे समाज में मासिक धर्म को लेकर कुछ भ्रांतिया प्रचलत थी, जैसे कि इस समय में महिलाओं और लडकियों को खट्टी व ठण्डी तासीर वाली चीजों को खाने से मना किया जाता था, पूजा नहीं करने। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलाओं रसोई में जाने व धार्मिक कार्यो को करने की अनुमति नही थी, जबकि ये केवल मिथ है। उन्होंने बताया कि आज के समय में महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है, ऐसे में मासिक धर्म के दौरान वाले दर्द से उनके कार्यक्षेत्र व कार्य पर इसका प्रभाव नहीं पडता है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 40 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी व डा0 वैशाली सिंह, डा0 पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, पल्लवी, राबिया, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, संजीव रतन तिवारी, अनुराग, अर्शी, मिनाता, शफक्त, सलमान, समी, पीयूष, महिमा, सुबोध कुमार, विनय, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, सना जैदी, एलिश, अश्वनी, पंकज, साहिब आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।