शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक प्रदीप बंसल आढती की पौत्री व व्यापारी पराग बंसल की पुत्री दून वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री बंसल ने सीबीएसई 12 वीं (कामर्स) की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामर्स विभाग में स्कूल टॉप किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है। मैत्री बंसल ने बताया कि उनका लक्ष्य सीए बनकर परिवार व नगर का नाम रोशन करना है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों व माता-पिता की मेहनत को दिया है। मैत्री के दादा प्रदीप बंसल ने बताया कि मैत्री बचपन से पढाई में होशियार व लगन शील रही। छात्रा की इस उपलब्धि पर नगर उद्योग व्यापार मंडल व सिटीजन क्लब के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मैत्री बंसल ने 12 वीं कामर्स में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया दून वैली पब्लिक स्कूल टॉप
byHavlesh Kumar Patel
-
0